BIHAR POLITICS : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान, पीएम मोदी के दौरे से बिहार को मिलेगा बड़ा लाभ


PATNA : बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 18 जुलाई को मोतिहारी, बिहार आ रहे हैं, और उनका यह दौरा प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। जायसवाल ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से बिहार को विकास की दिशा में एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और संभव है कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए किसी विशेष पैकेज की भी घोषणा करें।
बिहार बंद को लेकर विपक्ष की रणनीति पर सवाल उठाते हुए जायसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ऐसे में विपक्ष को पहले जनता की समस्याएं समझनी चाहिए। उन्होंने कहा हम पक्ष-विपक्ष मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं। यदि जरूरत पड़ी, तो हम सभी मिलकर चुनाव आयोग से भी मिलेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक मतदाताओं को कोई असुविधा नहीं हो रही है, तब तक विरोध करना उचित नहीं है। जायसवाल ने कहा अगर कहीं कोई समस्या सामने आती है तो हम सब साथ हैं, लेकिन जब ऐसी कोई दिक्कत नहीं है तो इस तरह के बंद का आह्वान करना बेवजह है। राज्य में कानून व्यवस्था के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि पुलिस और गृह विभाग दिन-रात अपराध नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे हैं। "कानून अपना काम कर रहा है, और सरकार अपराध रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है," उन्होंने कहा।