Bihar News : विजयदशमी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किशनगंज में दुर्गा पूजा पंडालों में किए दर्शन, देशवासियों को दी बधाई
किशनगंज : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल गुरुवार को विजयदशमी के दिन जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे और माता रानी का दर्शन किया. उन्होंने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बोले माता दुर्गा से प्रार्थना है सभी लोग स्वस्थ रहें, खुश रहें, सभी लोग विकसित भारत के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. पूजा पर्व शांतिपूर्ण ही मनाना चाहिए. शांतिपूर्ण पूजा के लिए पूरे बिहार एवं भारत वासियों को हृदय से शुभकामना और धन्यवाद देता हूं. सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें.
दिलीप जायसवाल ने कहा हमारा देश नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. देशभर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. सबका साथ सबका विकास हो रहा है. मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि आपके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है.
किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट--





