BIHAR NEWS : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बोले-सीएम नीतीश के नेतृत्व में मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बना बिहार

Edited By:  |
bihar news bihar news

मुंगेर : केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मुंगेर पहुंचे. उन्होंने इजराइल दौरे और मत्स्य पालन के क्षेत्र में बिहार को लेकर बड़ी बातें कही है. बिहार अब मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बन चुका है और पड़ोसी राज्यों को मछली का निर्यात भी कर रहा है.

दो दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का भव्य स्वागत किया गया. रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर जिले के विधायक, पार्टी कार्यकर्ता और वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

बिहार में मत्स्य पालन के क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक समय ऐसा था जब बिहार में नीतीश कुमार की सरकार नहीं थी तब आंध्र प्रदेश से करीब 95 प्रतिशत मछली मंगाने पर बिहार निर्भर था. लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार न केवल मत्स्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बन चुका है, बल्कि आसपास के राज्यों को मछली का निर्यात भी कर रहा है. उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना फेज-3 के तहत मत्स्य पालन और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं तैयार की गई है. इसके लिए अलग-अलग मंत्रालय बनाए गए हैं, जहां अलग-अलग मंत्री जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे बिहार के विकास को गति मिलेगी और केंद्र सरकार भी बिहार को पूरा सहयोग देगी.

मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट ---