BIHAR NEWS : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भूमाफियाओं को दी सख्त चेतावनी, कहा-कफन बांधकर लड़ने निकला हूं
पटना: राजधानी पटना समेत देशभर में आज शहादत दिवस मनाया जा रहा है. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना के एनआईटी घाट पर शुक्रवार को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार,राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान,डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वहां मौजूद सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर बापू को नमन किया.
कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जमीन विवाद, भूमाफिया और दलालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने भूमाफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वो किसी से डरते नहीं हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि राजस्व विभाग के द्वारा जो भी फैसला लिया जा रहा है वो जनता के हित के लिए लिया जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा मैं जिस क्षेत्र से चुनाव लड़ा हूं , वहां मैं अपराधियों से चुनाव लड़कर जीता हूं. मैं भू माफियाओं को संदेश देना चाहता हूं कि मैं सिर पर कफन बांधकर इस काम को करने के लिए निकला हूं. अटल जी की बातों को आदर्श मानकर मैंने अपने सिर पर कफन बांधा है. मुझे किसी बात की चिंता नहीं है. भूमाफियाओं और पदाधिकारी को मैं गलत नहीं करने दूंगा. मेरे द्वारा चलाए जा रहे भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर विभागीय अधिकारी या कर्मचारी जो मेरा विरोध कर रहे हैं वो भू माफिया दलाल और बिचौलियों के लिए काम करने वाले हैं. जनता के लिए जो विभागीय कर्मी काम करना चाहते हैं. वह मेरे इस प्रयास का विरोध नहीं करेंगे. भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम में सीओ को सस्पेंड करने पर कहा जो पदाधिकारी गलत करेंगे, इसका प्रमाण मिलेगा तो उन पर कार्रवाई तय है. कल मिथिलांचल की धरती पर दरभंगा में भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम करने के लिए जनता के बीच जाऊंगा.





