निकाय चुनाव : के.रवि कुमार ने सभी जिलों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ की बैठक,बीएलओ ऐप की दी जानकारी
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया किब्लर फोटोज से सम्बंधित मामलों में मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी बीएलओ अपने बीएलओ ऐप का इस्तेमाल करें. इसके माध्यम से मतदाताओं की फोटो खींच कर ऐप में अपलोड करें. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कम गुणवत्ता वाले फोटोज से सम्बंधित सभी मामलों का 4 फरवरी तक निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए.
'बुक ए कॉल विथ योर बीएलओ' की सुविधा उपलब्ध
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को उनके बीएलओ की जानकारी एवं प्रत्येक बीएलओ को अपने मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं की जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ECINET के माध्यम से "बुक ए कॉल विथ योर बीएलओ" की सुविधा उपलब्ध की गई है. इस माध्यम से मतदाताओं द्वारा आए सभी शिकायतों का त्वरित रूप से निष्पादन करें. उन्होंने बताया कि इस ऐप पर कॉल बैक की भी सुविधा है. जिस पर बीएलओ मतदाताओं द्वारा आए कॉल का ससमय कॉल बैक कर उनके समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित करें.
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी, ट्रेनिंग, देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे.
रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट





