BIHAR NEWS : BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन की वापसी, मुकेश और आकाशदीप को भी मिला मौका


PATNA : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है और इस लिस्ट में बिहार के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन, जो हाल के महीनों में टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे एक बार फिर बीसीसीआई के भरोसे पर खरे उतरे हैं। उन्हें ग्रेड-C में जगह दी गई है, बोर्ड की इस घोषणा से साफ है कि ईशान अभी भी टीम इंडिया की योजनाओं का हिस्सा हैं।
वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आकाशदीप को भी पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है, मुकेश को भी ग्रेड-C में जगह मिली है लगातार अच्छा प्रदर्शन करना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है। तेज गेंदबाज आकाशदीप जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू किया है, सीधे BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। यह उनके करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, बिहार के खिलाड़ियों की यह कामयाबी राज्य के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का मौका है। यह दिखाता है कि अब बिहार से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं।