BIHAR NEWS : सीएम नीतीश ने निर्माणाधीन पथों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिले के लिए घोषित निर्माणाधीन योजनाओं का शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक नेहरू पथ के दोनों तरफ भूमिगत नाले के साथ ही पथ का निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने रूपसपुर नहर रोड के समीप दीघा-एम्स पाटलि पथ से नेहरू पथ के कनेक्टिविटी कार्य का जायजा लिया. जायजा के क्रम में अधिकारियों ने दीघा-एम्स पाटलि पथ से नेहरू पथ के कनेक्टिविटी कार्य तथा पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन-नेहरू पथ-अशोक राजपथ की सम्पर्कता के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. दीघा गोलम्बर के पास जे०पी० गंगा पथ पर कराये जा रहे सौंदर्गीकरण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस काम को ठीक ढंग से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करायें. इस काम के पूरा हो जाने से वाहनों का सुचारू रूप से परिचालन होगा तथा आवागमन काफी सुगम होगा. लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार,पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल,मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह,पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
पटना से राजीव मोहन श्रीवास्तव की रिपोर्ट--





