BIHAR NEWS : सीएम नीतीश के निर्देश पर 1 करोड़ से अधिक पेंशनधारियों के खाते में 1100 रुपये की गई हस्तांतरित

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: बिहार सरकार समाज के वृद्धजनों,विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन प्रदान करने के संकल्प के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है. इसी क्रम में माह दिसम्बर, 2025के लिए राज्य के1करोड़16लाख04हजार685पेंशनधारियों के बैंक खातों में₹1100प्रतिमाह की दर से कुल₹1289करोड़04लाख22हजार900की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT)के माध्यम से हस्तांतरित की गई है. यह पहल सामाजिक न्याय एवं आर्थिक सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

बिहार के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की10तारीख को पेंशन राशि का समयबद्ध एवं पारदर्शी भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है. जून, 2025से पेंशन राशि को₹400से बढ़ाकर₹1100किया जाना एक ऐतिहासिक निर्णय है,जिससे राज्य के लाखों जरूरतमंद परिवारों को सशक्त आर्थिक सहारा मिला है. पेंशन राशि में वृद्धि के पश्चात विगत सात माह में लगभग5लाख नए पेंशनधारियों का जुड़ना योजनाओं की व्यापक पहुंच और प्रभावशीलता का प्रमाण है.

बिहार सरकार सामाजिक सुरक्षा को केवल सहायता नहीं,बल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता का माध्यम मानती है. समाज कल्याण विभाग भविष्य में भी वृद्धजनों,विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु योजनाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं जनोन्मुखी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट---