Bihar News : पटना में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में बनेगा भव्य बिहार गौरव पार्क, CM नीतीश बुधवार को रखेंगे आधारशिला
पटना : भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में राजधानी पटना में भव्य बिहार गौरव पार्क बनाने की योजना बनाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भव्य पार्क का शिलान्यास करेंगे.
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इस भव्य पार्क का आधारशिला बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों रखा जाएगा. इस मौके पर मंत्री जीवेश मिश्रा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई गणमान्य लोग रहेंगे. उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में यह पार्क 10 एकड़ में बनाया जाएगा. जिस पर 15 करोड़ की लागत आएगी. उन्होंने कहा कि करीब 3 महीने के अंदर पार्क बनकर तैयार होने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से मरीन ड्राइव के पास आम लोगों के लिए एक भव्य पार्क बनाया जा रहा है जिसमें थीम बेस्ड आकर्षण दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ राजेंद्र प्रसाद की याद में भव्य पार्क का निर्माण होगा बल्कि इसे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
पटना से राजीव मोहन की रिपोर्ट—