BIHAR NEWS : पटना पुस्तक मेला गांधी मैदान में 5-16 दिसम्बर, 2025 तक होगा आयोजित
पटना : 41 वर्षों से सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला 5-16 दिसम्बर, 2025 तक गांधी मैदान में होने जा रहा है. पूरे भारत में अत्यधिक लोकप्रिय साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उत्सव के रूप में स्थापित पटना पुस्तक मेला, आमजन में न केवल पढ़ने की अभिरुचि विकसित करता है बल्कि अपनी थीम से नवीन सन्देश भी देता है. इस बार की थीम है- वेलनेस-अवे ऑफ़ लाइफ. यह जानकारी सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष एवं चर्चित साहित्यकार रत्नेश्वर ने दी.
इस बार दुनिया की सबसे महँगी किताब“मैं”की प्रदर्शनी,पटना पुस्तक मेला का मुख्य आकर्षण होगा. इस पर केन्द्रित‘ग्रन्थ उदय’कार्यक्रम होगा,जिसमें देश भर के विद्वानों सहित बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों की आने की संभावना है.
पटना पुस्तक मेला में इस बार तीन सौ से भी अधिक नए कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे. तेरी मेरी प्रेम कहानी,मुशायरा,कवि सम्मलेन,ज्ञान और गुरुकुल,संपादक से संवाद,किताब के शब्द उच्चरित हुए,युवा स्वर,स्वास्थ्य-संवाद,सिनेमा-उनेमा,कला दीर्घा,जनसंवाद,आओ आओ नाटक देखो,कैम्पस,स्कूल उत्सव,हमारे हीरो आदि प्रमुख कार्यक्रम होंगे.
इस बार की थीम पर केन्द्रित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम स्वास्थ्य-संवाद होगा. डॉक्टर विकास शंकर के संयोजन में देश के प्रमुख डॉक्टर हिस्सा लेंगे. इसमें हृदय एवं मस्तिष्क रोग,त्वचा रोग,हड्डी रोग,पोषण,फिजियो थेरेपी,शिशु रोग,महिला एवं प्रसूति,आँख,कान-नाक-गला,दंत स्वास्थ्य,मधुमेह,गुर्दा एवं पाचन तंत्र,वृद्धजन स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य आदि विशेषज्ञ डॉक्टर का श्रोताओं से सीधा संवाद करेंगे.
पटना लिटररी फेस्टिवल और पटना पुस्तक मेला के संयुक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रीय मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के चर्चित शायर और कवि भाग लेंगे. प्रमुख रूप से हिमांशी बाबरा,सैयद तबरेज मुन्नवर राणा,सज्जाद झंझट,प्रेरणा प्रताप,मनवर जाफरी,इब्राहिम जीशान एवं सावन शुक्ला भाग लेंगे.
इस बार चर्चित लेखक-संपादक प्रभात रंजन के संयोजन में जानकीपुल का बहुचर्चित राष्ट्रीय पुरस्कार‘शशिभूषण द्विवेदी सम्मान’पटना पुस्तक मेला में दिया जाएगा.
पटना पुस्तक मेला में भव्य कवि सम्मलेन का आयोजन होगा. इसमें देश के लोकप्रिय कवि नीलोत्पल मृणाल,चंदन द्विवेदी,रजत आदि भाग लेंगे.
सिनेमा-उनेमा फिल्म फेस्टिवल के लिए एक सिनेमा हॉल निर्मित किया जाएगा. कुमार रविकांत के संयोजन में प्रत्येक दिन फीचर फिल्म,शार्ट फिल्म और वृतचित्र दिखाया जाएगा. प्रत्येक दिन फिल्म के विविध विषयों पर संवाद होगा. जिसमें देश भर के सिने कलाकर और विशेषज्ञ भाग लेंगे. आमजन उनसे सीधा संवाद कर सकेंगे. सिनेमा से जुड़े प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. विविध क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति को प्रथम दर्शक के रूप में आमंत्रित किया जाएगा.
एक भव्य कला दीर्घा का निर्माण होगा. मनीष कुमार के संयोजन में कला प्रदर्शनी होगी. इसके तहत युवा कलाकारों की प्रदर्शनी,बिहार के युवा लोक कलाकारों की प्रदर्शनी,बिहार के वरिष्ठ कलाकारों की प्रदर्शनी और बिहार के पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी. प्रत्येक दिन कला विषयों पर विमर्श-गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन कुछ विशिष्ट कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा.
‘आओ आओ नाटक देखो’के नुक्कड़ नाटक में पटना के प्रमुख कॉलेज के विद्यार्थी नाटक प्रस्तुत करेंगे एवं इसमें रंगमंच से जुड़े लोग भी होंगे. रंगमंच से जुड़े विशिष्ट कलाकार को सम्मानित किया जाएगा.
प्रत्येक दिन‘किताब के शब्द उच्चरित हुए’कार्यक्रम होगा,उत्कर्ष आनंद के संयोजन में प्रतिदिन देश के चर्चित कवि अपनी किताब से कविताओं का पाठ करेंगे और कहानीकार अपनी किताब से कथा अंश सुनाएँगे.
युवाओं के लिए भी इस बार विशेष कार्यक्रम रखा गया है.“तेरी मेरी प्रेम कहानी”,यह कार्यक्रम देश के चर्चित किस्सागो डॉक्टर कुमार विमलेन्दु संयोजित करेंगे और दुनिया की चर्चित प्रेम कहानियाँ सुनाएंगे.
मोनी त्रिपाठी के संयोजन में प्रत्येक दिन‘स्कूल उत्सव’कार्यक्रम होगा. इसके अंतर्गत पटना के अनेक प्रमुख स्कूल के बच्चे गीत-संगीत-नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. साथ ही‘हमारे हीरो’कार्यक्रम में विविध क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों के साथ संवाद होगा.
कुमार वरुण के संयोजन में‘ज्ञान और गुरुकुल’कार्यक्रम होगा. इसके अंतर्गत देश प्रमुख विद्वानों से संवाद होगा.‘संपादक से संवाद’कार्यक्रम में देश के प्रमुख पत्रकारों से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा.
प्रत्येक दिन जानो जंक्शन के माध्यम से कैम्पस कार्यक्रम होगा जिसे क्षितिज और अपूर्व मिलकर संचालित करेंगे. इसमें एपिक क्विज,हिन्दी डिबेट,इंग्लिश डिबेट,स्टोरी राइटिंग,पेंटिंग,फेस्टिवल ऑफ़ बैंड्स,बिजचैप्स और नया एपिक रील चैलेंज सहित प्रतिदिन विविध प्रतियोगिताओं में लगभग चार हजार बच्चे शामिल होंगे.
जयप्रकाश के संयोजन में पुस्तक मेला का सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम‘जनसंवाद होगा. इसमें विविध विषयों के नामचीन विद्वान् शामिल होंगे. साथ ही अनेक युवा केन्द्रित विषयों में युवाओं की भागीदारी होगी. रेखा भारती मिश्रा के संयोजन में‘टैलेंट की उड़ान’कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे.
देश के अनेक गणमान्य से बात हो रही है. प्रमुख रूप से चर्चित लेखक संजीव पालीवाल,पत्रकार अनंत विजय,चर्चित समीक्षक जय प्रकाश पांडेय सहित अनेक युवा साहित्यकार शामिल होंगे.
साथ ही चर्चित कवि सर्वश्री अनिल विभाकर,विनय कुमार,मुसाफिर बैठा,भावना शेखर,वीणा अमृत,निवेदिता,कुमार मुकुल,अरविन्द श्रीवास्तव,राजेश कमल,निखिल आनंद,नताशा,अंचित,मैत्रीशरण,शहंशाह आलम,राजकिशोर राजन,राकेश रंजन,चन्द्रबिन्द,समीर परिमल,गुंजन,संजय कुमार कुंदन,अरविन्द पासवान,खुर्शीद अकबर,खुर्शीद आलम,प्रेम किरण,नशीम अख्तर,हिना रिजवी,डॉक्टर कुमार अरुणोदय,ज्योति स्पर्श,अमलेंदु अस्थाना,अरुण शीतांश,सुमिता कुमारी,नरेन्द्र कुमार,प्रत्युष मिश्रा,मुकेश प्रत्युष,रमेश ऋतंभर,अरविन्द कुमार सिंह,रंजू राही आदि शामिल होंगे.
कथाकारों में सर्वश्री नवीन चौधरी,अविनाश,कमलेश,यतीश कुमार,भगवंत अनमोल,नीलिमा सिंह,उषा ओझा,किरण सिंह,मुरली श्रीवास्तव,मुहम्मद नूर,शगीर अहमद आद्फी शामिल होंगे. अनुवाद कार्यक्रम में सर्वश्री प्रभात रंजन,कनिष्का तिवारी,निसार अहमद शामिल होंगे.
इस बार सीआरडी पटना पुस्तक मेला में 200 स्टॉल होंगे. इनमें प्रभात प्रकाशन,राजकमल प्रकाशन,वाणी प्रकाशन,ज्ञानपीठ,उपकार प्रकाशन,प्रकाशन संस्थान,कोरल पब्लिशर्स,नोवेल्टी एण्ड कम्पनी,दिनकर पुस्तकालय,सम्यक प्रकाशन,ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग,ओसवाल प्रिंटर्स,खन्ना पब्लिशर्स,मंजुल प्रकाशन,एन.सी.पी.यू.एल. आदि प्रकाशक भाग लेंगे.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





