Bihar News : मधुबनी के डॉक्टर प्रमोद कुमार झा विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में लेंगे भाग

Edited By:  |
Reported By:
bihar news bihar news

मधुबनी : विश्व स्वास्थ्य संगठन के 77 वीं वर्षगांठ पर फ्रांस बैठक में भारत के प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी डॉ. प्रमोद कुमार झा के नाम की घोषणा हुई है. इसको लेकर मुंबई सहित पूरे मिथिलांचल में खुशी की लहर है.

डॉ. प्रमोद कुमार झा मूल रूप से मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के बाबू पाली गांव से हैं और वर्तमान में मुंबई में रहते हैं. उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवा में किए गए निरंतर योगदान को देखते हुए उनका चयन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. बता दें कि डॉक्टर प्रमोद कुमार झा के द्वारा गरीब छात्रों को पढ़ाई में मदद सहित कोरोना काल में कोरोना से मृत हुए पॉलिसी धारकों को क्लेम दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए पीड़ित मानवता की सेवा की और बाढ़ जैसे आपदा में मधुबनी जिले में हजारों पीड़ितों के बीच वस्त्र और फूड पैकेट का वितरण करवाया.

डॉक्टर प्रमोद कुमार झा के सम्मान से न केवल डॉ. झा का बल्कि पूरे मिथिलांचल का भी गौरव बढ़ा है. इसको लेकर सुबोध नारायण झा, सतीश चंद्र झा, श्याम नारायण झा, नीरज सिंह पिंटू, प्रीति वर्मा, सुनील कुमार झा एवं मुनींद्र झा समेत अन्य कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.