Bihar News : बिहार के राज्यपाल ने किया पिंडदान, पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया कर्मकांड

Edited By:  |
Reported By:
Bihar News Bihar News

गया : बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर शनिवार को गया पहुंचे। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति को लेकर पिंडदान कर्मकांड किया। इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए थे।



इस मौके पर पुरोहित बच्चू लाल चौधरी ने कहा कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दूसरी बार पिंडदान करने गयाजी पहुंचे हैं। उन्होंने अपने माता-पिता, चाचा-चाची, सास-ससुर सहित अन्य पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान किया है। पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है। पितरों की आत्मा को शांति मिले व परिजनों का जीवन सुखमय हो, इसी कामना के साथ पिंडदान कराया गया है।


बता दें कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वास आर्लेकर, गया जी के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पितृ पक्ष के 10वें दिन 16 वेदियों पर पितरों का पिंडदान और तर्पण किया है।