BIHAR POLITICS : नित्यानंद राय का तेजस्वी यादव को करारा जवाब, वक्फ कानून को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता

Edited By:  |
bihar news bihar news

DESK : पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के वक्फ कानून को लागू नहीं होने देने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, उन्होंने कहा कोई माई का लाल वक्फ कानून को लागू होने से नहीं रोक सकता। इसके साथ ही नित्यानंद राय ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देशद्रोहियों और आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, किसी भी आतंकवादी या देशद्रोही को बचने का मौका नहीं मिलेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा की हमारी सरकार बनने पर वक्फ बिल को फाड़कर फेंक देंगे, नित्यानंद राय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जनता ने तेजस्वी यादव की राजनीति को नकार दिया है और उनका कोई आधार अब नहीं बचा है। बिहार की राजनीति में उनकी स्थिति अब कमजोर हो चुकी है नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि वक्फ कानून भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया है और इसे लागू होने से कोई नहीं रोक सकता। बंगाल में हो रही हिंसा के संदर्भ में नित्यानंद ने कहा वक्फ बिल को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वह सही नहीं है, यह कानून किसी भी मुसलमान के खिलाफ नहीं है। यह गरीब मुसलमानों के हक और कल्याण के लिए है और कुछ लोगों द्वारा इसका दुरुपयोग कर अपनी संपत्ति पर काबिज होने के खिलाफ है।

वहीं नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, मुख्यमंत्री जनता बनाती है और बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है। अब उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना चूर हो चुका है। साथ ही कन्हैया कुमार की पटना यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए नित्यानंद राय ने कहा लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार में गुंडाराज, पलायन और बेरोजगारी बढ़ी थी। NDA सरकार बनने के बाद बिहार में विकास को नई दिशा मिली है और अब यहां का माहौल बदल चुका है। नित्यानंद राय ने बिहार में NDA सरकार के तहत हो रहे विकास की दिशा पर भी जोर दिया और राज्य में स्थिरता और प्रगति का वादा किया।