स्वास्थ्य मंत्री टीकाकरण कॉर्नर का करेंगे उद्घाटन : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी मिलेगा नियमित टीकाकरण का लाभ


PATNA : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आगामी 15 सितंबर को फुलवारी शरीफ प्रखंड स्थित कुरकुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर (वर्चुअल) टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन करेंगे। राज्य के सभी जिलों के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर बनाया गया है। मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने और गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उसी क्रम में यह टीकाकरण कॉर्नर बनाया गया है। राज्य में पूर्ण टीकाकरण का 95 प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार तीव्रता से कार्यरत है, ताकि प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिलाएं आवश्यक टीकाकरण सेवाओं से वंचित न रहें। चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण के लिए छूटे हुए लाभार्थियों को भी आशा या उत्प्रेरक कर्मियों के माध्यम से टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टीकाकरण सेवाओं से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे।
राज्य के चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब सप्ताह में 3 दिन सोमवार, मंगलवार और गुरूवार को टीकाकरण होगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सरकार द्वारा दी जाने वाली नियमित टीकाकरण संबंधित सभी टीके उपलब्ध रहेंगे। टीकाकरण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आशा कार्यकर्ता या निःशुल्क नम्बर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है। बिहार सरकार टीकाकरण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है और इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, जो इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 15 सितंबर से टीकाकरण होगा। पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की पहल का उद्देश्य पूर्ण टीकाकरण के 95 प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति करना है। यह कदम टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत बनाने और गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है। मंगल पांडेय ने कहा कि समाज के आखिरी पायदान के लाभुकों को संपूर्ण टीकाकरण के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है, ताकि शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ - साथ गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण टीकाकृत किया जा सके।