BIHAR NEWS : गिरिराज सिंह ने नेशनल हेराल्ड मामला, मदनी के जिहाद बयान एवं लालू के नये बंगले को लेकर किया बड़ा हमला

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एक साथ कई बड़े राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी की.उन्होंनेनेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दर्ज नए केस से लेकर मौलाना मदनी के जिहाद बयान और लालू प्रसाद यादव के नए बंगले को लेकर कड़ा वार किया है.

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर फिर से केस दर्ज होने को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा—कानून अपना काम करता है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोई ज़रूरत नहीं है.

साफ शब्दों में उन्होंने कहा कि अगर दोषी होंगे तो बचेंगे नहीं.

“कानून अपना काम करता है. इस मामले पर किसी तरह की राजनीति करने की जरूरत नहीं है.”

वहीं मौलाना मदनी के उस विवादित बयान पर—जिसमें कहा गया कि अल्पसंख्यकों पर जुल्म होता है तो जिहाद होगा—गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि भारत कानून से चलने वाला देश है,और कानून जिहाद नहीं समझता.

उनके मुताबिक,मदनी जिहाद का अर्थ कत्लेआम के रूप में समझते हैं,लेकिन भारत कानून-राज का देश है.

“यह कानून से चलने वाला देश है. कानून जिहाद नहीं समझता है. जिहाद का मतलब मदनी कत्लेआम समझते हैं,मगर भारत कानून-राज का देश है.”

इसी बीच लालू प्रसाद यादव के महुआ बाग में नए बंगले की तस्वीर सामने आने पर भी गिरिराज सिंह ने हमला बोला.

उन्होंने कहा—लालू यादव ने जिंदगीभर भ्रष्टाचार कर नाम कमाया और इसी भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित की.

उनके अनुसार यह बंगला,लालू की भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई‘कीर्ति’का प्रतीक है.

“लालू यादव जिंदगी भर भ्रष्टाचार करके नाम कमाए. इसी भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित की. यह बंगला उनके उसी काम से जुड़ी हुई कीर्ति का बंगला है.”

नेशनल हेराल्ड केस, जिहाद बयान और लालू के बंगले पर गिरिराज सिंह के ये बयान, आने वाले राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा कर सकते हैं.