Bihar News : तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद कार्यालय पटना में 9 मार्च को 16% आरक्षण चुराये जाने के विरुद्ध दिया जाएगा धरना

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार की राजधानी पटना में 9 मार्च को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में 16% आरक्षण चुराये जाने के विरुद्ध धरना दिया जाएगा.

तेजस्वी यादव के 𝟏𝟕 महीनों के अल्प सुनहरे कार्यकाल में जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए 𝟔𝟓% आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला और केस में फंसा दिया.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में की गयी तीन लाख पचास हजार से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरियों में 𝟔𝟓% आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सोलह प्रतिशत ( 𝟏𝟔% )आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के पचास हजार (𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 ) से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. टीआर ई-3 में भी इन वर्गों को हजारों नौकरियों का नुकसान हुआ है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आरक्षण चोर बीजेपी-नीतीश सरकार द्वारा दलित-पिछड़े-अतिपिछड़े वर्गों की पचास हजार नौकरियां चुराने के विरुद्ध 9 मार्च 2025 को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय, पटना के समक्ष 10:00 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल का धरना प्रदर्शन होगा.