BIHAR NEWS : भूमिहीनों को उजाड़ने से पहले पांच-पांच डिसमिल जमीन दे सरकार- भाकपा

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनते ही गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी सहित पूरे बिहार से गरीबों के आशियाना को उजाड़ने की सूचना मिल रही है. बिहार सरकार गरीबों को उजाड़ने से पहले पांच-पांच डिसमिल भूमि दे. बिहार में बुल्डोजर की राजनीति नहीं चलेगी.

भाकपा राज्य सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर नालंदा जिला रहुई अंचल मौजा सोनसा, पोखर भीण्ड, शिवनंदन नगर में वर्षों से बसे 120 भूमिहीन परिवार को अतिक्रमण हटाने का अंचलाधिकारी रहुई द्वारा दिये गये नोटिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है. भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि दलित समुदाय के लोग नालंदा जिले के रहुई अंचल के अंतर्गत मौजा सोनसा, पोखर भीण्ड पर शिवनंदन नगर में वर्षों से 120 भूमिहीन परिवार बसे हुए हैं. अंचलाधिकारी रहुई ने 26 नवम्बर, 2025 को अतिक्रमण हटाने का नोटिस निर्गत किया है.

बिहार सरकार का संकल्प है कि किसी भी भूमिहीन को उजाड़ने से पहले पांच-पांच डिसमिल भूमि वास के लिए दी जायेगी. लेकिन रहुई अंचलाधिकारी के द्वारा वास की भूमि दिए वगैर ही उजाड़ने की नोटिस दे दी गई है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सरकार से नोटिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए 120 भूमिहीन परिवारों को 20 के समूह में प्रत्येक परिवार को 5-5 डिसिमिल जमीन का पर्चा निर्गत करने की मांग करती है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--