BIHAR NEWS : छात्रा से दुर्व्यवहार के बाद हंगामा, गड़खा स्कूल में लगा ताला...शिक्षक फरार


DESK : उत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़खा में शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब गांव की एक छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल को घेर लिया और शिक्षक मनोज राय पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 8 की एक छात्रा ने परिजनों को बताया कि स्कूल के शिक्षक मनोज राय ने उसे टॉयलेट में चलने के लिए कहा। छात्रा के मना करने पर शिक्षक ने उसे पढ़ाई में मन न लगाने का आरोप लगाकर पीट दिया। छात्रा ने यह पूरा घटनाक्रम घर जाकर परिजनों को बताया, जिसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे और शिक्षक मनोज राय को ढूंढने लगे, लेकिन जानकारी के अनुसार वह मौके से फरार हो गया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया और ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर गड़खा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने की कोशिश कर रही है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे स्कूल को नहीं खुलने देंगे और धरना जारी रहेगा। फिलहाल स्कूल में पढ़ाई ठप है और प्रशासनिक स्तर पर स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है।