Bihar News : लीवर सिरोसिस एवं जॉन्डिस जैसे अन्य गंभीर रोगों का संपूर्ण उपचार है पासवाँ जॉन्डिस क्लिनिक के पास-डॉ. जगदीश पासवान
पटना : राजधानी पटना के मीठापुर सिपारा पुल के पास स्थित पासवाँ जॉन्डिस क्लिनिक जिसकी शुरुआत लगभग 52 वर्ष पूर्व डॉ. जगदीश पासवान ने किया था. संस्थापक डॉ. जगदीश पासवान ( जॉन्डिस रोग विशेषयज्ञ ) का कहना है कि जॉन्डिस, हेपेटाइटिस- बी एवं सी, लिवर फैटी, लीवर सिरोसिस एवं गैस्ट्रिक जैसे बीमारियाँ बहुत गंभीर और जानलेवा होती है और यह वायरल रोग है और यह कहीं से भी आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और सभी प्रकार के नशे भी इन रोगों के प्रमुख कारण हो सकते हैं और ससमय इसकी उपचार नहीं होने के कारण लोगों को अपनी जान गवानी पर जा सकती है.
डॉ. जगदीश ने बीमारियों की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी क्लिनिक विगत 52 वर्षों से इन बीमारियों से हिम्मत हारे रोगियों का सफल उपचार करने में कारगर साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि वे इलेक्ट्रो होम्योपैथिक और आयुर्वेद पद्धति से इन सभी रोगों का उपचार करते हैं और वे दावा करते हैं कि इन सभी रोगों से पूरी तरह ग्रसित व्यक्ति अगर ज़िन्दगी और मृत्यु के बीच जूझ रहा है और एक बार इनके क्लिनिक में पहुँच जाये तो वे उसे 20 से 30 दिनों के भीतर स्वस्थ करने का दावा करते हैं.
डॉ. जगदीश ने बताया कि विगत 52 वर्षों में लगभग 5 लाख रोगियों का उपचार कर चुके हैं और प्रत्येक दिन लगभग 50 से 70 रोगियों का उपचार करते हैं. इन सभी सफलतापूर्वक उपचारित रोगियों का विश्वास ही है कि आज पासवाँ जौण्डिस क्लिनिक में पटना ही नहीं बल्कि बिहार के कोने कोने और उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और नेपाल जैसे अन्य राज्यों अथवा देशों से लोग हमारे विश्वास पर उपचार करवाने आ रहे हैं और पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके क्लिनिक में उनके साथ उनके दोनों पुत्र डॉ. प्रशांत कुमार और डॉ. अभिषेक कुमार रोगियों के उपचार में उनकी सहायता करते हैं और उनकी क्लिनिक पटना और मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है जहाँ पटना में प्रत्येक दिन और मुजफ्फरपुर में प्रत्येक बुधवार को वे समय देते हैं.