BIHAR NEWS : जेपी सेतु में उद्घाटन के दो दिन बाद ही दरार, 3831 करोड़ की परियोजना पर उठे सवाल


PATNA : बिहार की राजधानी पटना में निर्मित जेपी गंगा पथ में उद्घाटन के महज दो दिन बाद ही दरारें सामने आना सरकार की निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। करीब 3831 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पुल का उद्घाटन स्वयं सीएम नीतीश कुमार ने किया था, यह पुल पटना के कंगन घाट से दीदारगंज तक गंगा नदी के समानांतर बनाया गया है और राज्य की एक महत्त्वपूर्ण अवसंरचना परियोजना माना जा रहा था। उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार दीदारगंज के समीप पाए संख्या A-3 में दरारें देखी गई हैं, यह समस्या तब सामने आई जब पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।विशेषज्ञों का मानना है कि नए पुल पर अचानक भारी यातायात का दबाव पड़ने के कारण सतह पर क्रैक उभर आए हैं, चौंकाने वाली बात यह है कि दरारें दोनों लेनों में पाई गई हैं जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। पुल के उद्घाटन को लेकर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसे जल्दबाज़ी में चुनावी लाभ को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दिया गया ? उद्घाटन के दिन तेज़ आंधी और बारिश के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे यह आशंका और भी प्रबल होती है कि सरकार ने तकनीकी मानकों की अनदेखी करते हुए पुल को जल्दबाज़ी में चालू कर दिया।