Bihar News : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की हुई बैठक

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,बिहार की94वीं त्रैमासिक बैठक गुरुवार को होटल द पनाश,पटना में सम्पन्न हुई. राज्य के उपमुख्य (वित्त) मंत्री सम्राट चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की और बैंकों द्वारा किए जा रहे काम की समीक्षा की . उन्होंने बैंकों द्वारा राज्य के जमा साख अनुपात में वृद्धि और ACPके 100% लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया.

बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , शहरी विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार जी भी उपस्थित थे. उन्होंने भी अपने-अपने विभागों से संबन्धित बैंकों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की और उनमें उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया.

बैठक के प्रारम्भ में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने सभा में उपस्थित सभी मंत्री एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं वित्तीय वर्ष 2025-26के प्रथम तिमाही में राज्य में कार्यरत बैंकों द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया. उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया जिसमें 100%ACPलक्ष्य प्राप्ति,C. D.अनुपातबढ़ाने तथा राज्य के समुचित वित्तीय विकास की ओर ज़ोर दिया. वित्तीय वर्ष2025-26के प्रथम तिमाही मेंACPका23.18% की उपलब्धि पर बैंकों की सराहना की तथा वित्तीय वर्ष 2025-26के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की 100 % उपलब्धि हासिल करने का संकल्प व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने17सितम्बर से02अक्टूबर तक “स्वछोत्सव” नाम से स्वच्छता पर चलाये जा रहे अभियान में सभी संगठनों से सहयोग करने की अपील की.

राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति,बिहार की इस बैठक को विकास आयुक्त,डॉ. एस. सिद्धार्थ तथा प्रधान सचिव वित्त विभाग आनंद किशोर ने भी संबोधित किया तथा विभिन्न लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धियों की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित डॉ. एन विजयालक्ष्मी, अपर मुख्य सचिव, पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग ने विस्तृत रूप से अपने विभाग में सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को बताया एवं बैंकों को भी इस क्षेत्र में अधिक से अधिक वित्त पोषण करने का निर्देश दिया . क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक,सुजीत कुमार अरविंद ने बैंकों द्वारा प्रथम तिमाही में किये गए कार्यों को सराहा एवं आगे और तीव्र गति से काम करने पर बल दिया . गौतम कुमार सिंह,मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड ने भी इस अवसर पर सभा को संबोधित किया .

अंत में रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव,महाप्रबंधक एवं संयोजक,भारतीय स्टेट बैंक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई . सभा का संचालन कुमार रणजीत,सहायक महाप्रबंधक,राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति बिहार ने किया. इस बैठक में राज्य में कार्यरत सभी बैंकों के साथ सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वी. सी. के माध्यम से जिला प्रशासन तथा जिलों के अग्रणी जिला प्रबन्धक जुड़े हुए थे.