BIHAR NEWS : बिहार की पहली 'नमो भारत एक्सप्रेस' रेक पटना पहुंची, 24 अप्रैल को होगा उद्घाटन


PATNA : बिहार में यात्री ट्रेन सेवा में एक नई क्रांति का आगाज होने जा रहा है, देश की दूसरी और बिहार की पहली 'नमो भारत एक्सप्रेस' ट्रेन की 16 डिब्बों वाली रेक अब पटना पहुंच चुकी है। इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर प्रदान करने के साथ-साथ समय और पैसे की भी बचत करेगी, इसके ट्रायल की प्रक्रिया अगले दो दिनों में पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में 'नमो भारत एक्सप्रेस' का उद्घाटन करेंगे, यह ट्रेन पटना और जयनगर के बीच दौड़ेगी और इसके मार्ग में समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा तथा बख्तियारपुर जैसे प्रमुख स्टेशन भी शामिल हैं।
'नमो भारत एक्सप्रेस' की अधिकतम रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो इसे अन्य ट्रेनों के मुकाबले कहीं अधिक तेज बनाती है। इस ट्रेन के परिचालन से पटना और जयनगर के बीच यात्रा का समय अब केवल 4:30 से 5 घंटे के बीच रहेगा। जबकि पहले यह सफर 6 से 7 घंटे में तय होता था, यह बदलाव यात्रियों को तेज, आरामदायक और समय की बचत करने वाली यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। इस ट्रेन का किराया सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले कम होगा, जिससे यात्रियों को आर्थिक रूप से भी राहत मिलेगी। कम किराया और तेज रफ़्तार दोनों के साथ यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए एक आदर्श विकल्प साबित होगी, जो समय की बचत और आरामदायक यात्रा की तलाश में हैं।
प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन के बाद यह ट्रेन बिहारवासियों को एक नया और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगी, यह ट्रेन सिर्फ एक यात्री सेवा नहीं बल्कि बिहार की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इससे राज्य के परिवहन क्षेत्र में सुधार और नई गति मिलेगी। 'नमो भारत एक्सप्रेस' के शुरू होने से बिहार और अन्य राज्यों के बीच यातायात में सुधार होगा, खासकर व्यापारिक और पर्यटक यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक नये रास्ते का प्रतीक बनकर उभरेगी। इसके अलावा रेलवे विभाग का मानना है कि इस ट्रेन के संचालन से राज्य में रोजगार के नए अवसर भी आएंगे।