BIHAR POLITICS : BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया संवाददाता सम्मेलन, सीमांचल के लिए बड़ी सौगात की घोषणा


PURNIA : BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज पूर्णिया में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, उन्होंने गृह मंत्री के बिहार दौरे के बाद राज्य को मिली महत्वपूर्ण सौगातों के बारे में जानकारी दी। खासकर सीमांचल क्षेत्र के जिलों पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, और कटिहार के लिए एक बड़ी राहत योजना का ऐलान किया गया है। दिलीप जायसवाल ने बताया कि कोसी-मेची लिंक परियोजना के तहत बाढ़ से राहत और सिंचाई के लिए 11,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, यह राशि अब कैबिनेट से मंजूर हो चुकी है। इस परियोजना से करीब 7 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिसका लाभ मुख्य रूप से कोशी और मिथिलांचल क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। इस योजना के लागू होने से क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और कृषि उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा दिलीप जायसवाल ने सीमांचल में गलगलिया किशनगंज रेल परियोजना को जल्द शुरू करने का भी निर्देश दिया, उन्होंने बिहार सरकार द्वारा शिव सर्किट बनाने के फैसले का भी स्वागत किया जिससे सभी प्रमुख शिव मंदिरों को जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
दिलीप जायसवाल ने आगामी 15 अप्रैल के बाद विधानसभा स्तर पर एनडीए का सम्मेलन आयोजित करने की योजना की भी घोषणा की, इस अवसर पर उन्होंने राजद और कांग्रेस पर भी हमला बोला। आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है जबकि एनडीए हमेशा सभी को एकजुट करने का कार्य करता है। राजनीतिक प्रतिस्पर्धियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन का एकमात्र पाप यह है कि उसने हिंदू और मुसलमान के बीच कटुता पैदा की। उन्होंने कश्मीर में पत्थरबाजों की हिंसा का भी जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे खत्म किया है, अगर बिहार में ऐसा कोई कृत्य हुआ तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और प्रशांत किशोर पर भी दिलीप जायसवाल ने तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हमेशा गाल बजाने में अग्रसर रहते हैं जबकि उन्हें अपनी कार्यशैली पर ध्यान देना चाहिए। वहीं प्रशांत किशोर को सलाह देते हुए कहा कि अगर वे समाज के विकास में अपनी आमदनी का आधा हिस्सा खर्च करें तभी राजनीति करें।