'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' : बिहार में पहली बार खेलों का महाकुंभ, पटना सहित पांच शहरों में होगा आयोजन

Edited By:  |
bihar news bihar news

PATNA : बिहार में पहली बार खेलों का सबसे बड़ा आयोजन का शुभारंभ होने जा रहा है, राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देशभर से खिलाड़ी पटना पहुंच चुके हैं और वे अपने-अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया मौके पर मौजूद रहेंगे यह आयोजन 4 मई से 15 मई तक चलेगा।

इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 10,000 खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ हिस्सा लेंगे। पहली बार बिहार की राजधानी पटना सहित चार अन्य शहरों राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कुल 28 खेलों का आयोजन इन शहरों में किया जाएगा। खेलों के प्रति लोगों की रूचि को देखते हुए स्टेडियम में दर्शकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है, उद्घाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसके लिए कलाकार अंतिम अभ्यास में जुटे हैं। दर्शकों में पहले से ही आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शकों और खिलाड़ियों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।