BIHAR POLITICS : पटना एयरपोर्ट पर पप्पू यादव का BJP पर हमला, नीतीश कुमार के बिना बीजेपी की कोई औकात नहीं

Edited By:  |
bihar news bihar news

PATNA : सांसद पप्पू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर भाजपा पर तीखा हमला बोला, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अगला मुख्यमंत्री एससी, एसटी या ईबीसी समुदाय से होगा। चिराग पासवान के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि उनका स्वागत है, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला हमारे नेता करेंगे।महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही अटकलों पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह आंतरिक मामला है, इसे लेकर सत्ता पक्ष के लोग ही ज्यादा परेशान हैं। पप्पू यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के पास खुद का कोई नेता नहीं है, नीतीश कुमार के बिना उनकी कोई औकात नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले सिर्फ कांग्रेस और राहुल गांधी का नाम रटते हैं, आज तक बीजेपी ने अकेले कितनी सीटें जीती हैं? बिना सहयोगी दलों के बीजेपी की राजनीति चल ही नहीं सकती।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा छोटे सहयोगी दलों को लगातार निशाना बना रही है, मांझी जी को परेशान किया जा रहा है चिराग पासवान को भी यही नहीं, सभी छोटे घटक दलों को बीजेपी हाशिए पर डालने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी पप्पू यादव ने हमला बोला उन्होंने कहा बाबूजी को टिकट नहीं मिला, मंत्री भी नहीं बनाया गया खुद का अस्तित्व नहीं बचा पा रहे हैं। वहीं निशिकांत दुबे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने दलाली से जितनी संपत्ति अर्जित की है उसकी जांच होनी चाहिए और संपत्ति जब्त की जानी चाहिए।

राष्ट्रपति शासन की मांग और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को लेकर उन्होंने कहा ये लोग सुप्रीम कोर्ट तक को नहीं मानते, कभी नागरिकता कानून को लेकर कोर्ट को गाली देते हैं तो कभी चीफ जस्टिस को देश बांटने वाला कह देते हैं। ये देश के लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। बोस्टन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा जब नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे, तो क्या किसी से पूछकर गए थे? क्या राहुल गांधी को अपनी बात रखने की आजादी नहीं है? बीजेपी लोकतंत्र को दबाने की कोशिश कर रही है।