Bihar News : मंत्री मंगल पांडे NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल, कहा-नीतीश सरकार ने बिहार में किया बहुत विकास
Edited By:
|
Updated :25 Aug, 2025, 06:41 PM(IST)
जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का महा जुटान देखा गया.
इस मौके पर मंत्री मंगल पांडे ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को घर-घर जाकर लोगों को बताने के लिए कहा. उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने बिहार में बहुत विकास किया है. बिहार विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है. फिर से एनडीए सरकार बनाएं. कार्यक्रम में जमुई के भाजपा विधायक श्रेयशी सिंह समेत तमाम एनडीए कार्यकर्ता शामिल रहे.
जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट--