BIHAR NEWS : सीएम नीतीश ने समृद्धि यात्रा के तहत गोपालगंज में 320 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
गोपालगंज : समृद्धि यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गोपालगंज जिले के दौरे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखा. सीएम ने अपने दौरे की शुरुआत बतरदेह बांध के निरीक्षण से की. यहां उन्होंने बांध की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने 24 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें दी गई. इसके उपरांत मुख्यमंत्री बरौली प्रखंड पहुंचे, जहां लगभग 15 विकास स्टॉल लगाए गए थे.
मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा. स्टॉल निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बरौली प्रखंड कार्यालय में कुल 320 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बरौली प्रखंड स्थित निर्माणाधीन प्रखंड भवन का भी जायजा लिया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली का निरीक्षण किया, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बरौली हाई स्कूल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस मंच पर जिले के छह विधायक और एक विधान परिषद सदस्य भी मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और गोपालगंज जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी जनता के सामने रखी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान लालू परिवार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सात साल मुख्यमंत्री रहने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया था. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं पड़ना है, जिन्होंने बिहार को लूटने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. जीविका दीदियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और नौकरियां दी जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य केवल विकास है और इसी दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद रहे और मुख्यमंत्री को योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--





