BIHAR NEWS : पटना में मखाना महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन
पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में शनिवार को मखाना महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया.
इस मौके पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने मखाने की अलग-अलग वैरायटी प्रदर्शित की.
मखाना महोत्सव में40से50स्टॉल लगाए गए हैं,जिनमें मखाने की अनेक किस्में और उससे बने विविध उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं. इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीक और खेती से जुड़ी नई जानकारी देना है,ताकि मखाना उत्पादन को और अधिक समृद्ध बनाया जा सके.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार का मखाना अब सिर्फ राज्य ही नहीं,बल्कि देश और विदेश में भी अपनी पहचान बना चुका है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
महोत्सव में शामिल किसान खेती की पूरी प्रक्रिया–बीज चयन से लेकर मखाने की तैयारी तककी जानकारी दे रहे हैं,ताकि नए किसान भी मखाने की खेती आसानी से शुरू कर सकें.
कई किसानों ने इस पहल के लिए केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें नई तकनीक,बाजार और अवसरों की जानकारीमिलरहीहै.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--