BIHAR NEWS : सुपौल में छठ पर्व की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में, सुरक्षा को लेकर NDRF की दो टीम तैनात

Edited By:  |
bihar news bihar news

सुपौल: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अब अंतिम चरण में है. रविवार को जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर परिषद सुपौल क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में एडीएम (आपदा) के साथ नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा,कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह,स्वच्छता पदाधिकारी शालू सिंह,सीओ आनंद कुमारतथा प्रधान लिपिक असजद आलम सहित अन्य कर्मी शामिल थे. सभी अधिकारियों ने नगर परिषद क्षेत्र के 40 छठ घाटों की सफाई,सुरक्षा व्यवस्था और प्रकाश की स्थिति का जायजा लिया.

इस बार प्रशासन ने छठ घाटों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं. संभावित आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है,जिनकी एक-एक टीम गांधी मैदान घाट और शनि मंदिर घाट पर मौजूद रहेगी. जरूरत पड़ने पर ये टीमें अन्य घाटों पर भी तत्काल पहुंचेगी. इसके साथ ही आपदा मित्रों की भी मदद ली जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो.

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी घाटों पर बैरिकेडिंग,चेतावनी बैनर,चेंजिंग रूमऔर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. कंट्रोल रूम का नंबर भी प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है ताकि लोग किसी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क कर सकें. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में छठ पूजा संपन्न कराने में कोई कठिनाई न हो.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट---