Bihar News : जहानाबाद DSP संजीव कुमार के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

Edited By:  |
bihar news bihar news

जहानाबाद: विशेष निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप मेंDSPसंजीव कुमार के जहानाबाद आवास,पटना और खगड़िया में एक साथ छापेमारी की.लाखों की नकदी और जमीन के कागजात बरामदगी क़ी सूचना है.

जिले में पदस्थापित हेडक्वार्टर डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार सुबह से ही विशेष निगरानी टीम ने संजीव कुमार के जहानाबाद स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी शुरू की, जो तीन घंटे से अधिक समय से चल रही है. छापेमारी का नेतृत्व विशेष निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार कर रहे हैं. कार्रवाई के दौरान टीम ने संजीव कुमार के आवास से लाखों रुपये नकद, कई प्लॉटों से संबंधित जमीन के कागजात, निवेश से जुड़े दस्तावेज और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं. सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई सिर्फ जहानाबाद तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनके पटना और खगड़िया स्थित ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी की जा रही है. तीनों जिलों में टीमों ने समन्वय बनाते हुए एक साथ यह कार्रवाई की है, जिससे अधिकारी को किसी भी प्रकार की सूचना या बचाव का मौका नहीं मिल सके. विशेष निगरानी इकाई को कई दिनों से इनपुट मिल रहे थे कि संजीव कुमार के पास उनकी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति है. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की योजना बनाई. फिलहाल विशेष टीम द्वारा दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है. बैंक खातों, प्रॉपर्टी डिटेल्स और निवेश से जुड़े कागजातों की भी समीक्षा की जा रही है.

जहानाबाद से चंदन मिश्रा की रिपोर्ट--