Bihar News : CM नीतीश ने पथ निर्माण विभाग की 637 करोड़ की 3 योजनाओं का किया शिलान्यास
पटना: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पथ निर्माण विभाग की3अहम योजनाओं का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर मौजूद राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पटना वासियों को1023करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया है. इनमें पथ निर्माण विभाग की637करोड़ की भी तीन योजनाएं शामिल रही. इनमें₹387करोड़40लाख की लागत से दीघा से गांधी मैदान के बीच जे. पी. गंगा पथ के दोनों तरफ लगभग7कि.मी. "जे. पी. गंगा पथ समग्र उद्यान" (फेज-1)परियोजना का निर्माण कार्य, ₹196करोड़80लाख की लागत से पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर भूमिगत नाले सहित फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य एवं₹52करोड़28लाख की लागत से मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन4-लेन सड़क को जे. पी. गंगा पथ से जोड़ने हेतु संपर्क पथ का निर्माण कार्य की योजना का शिलान्यास किया.
वहींशिलान्यास के बाद मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ के निर्माण हो जाने के फलस्वरुप गंगा नदी की मनोरम छटा का आनंद लेने हेतु असंख्य भीड़ नदी किनारे एकत्रित होने से यह भाग पर्यटन,मनोरंजन,सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बन गया है. ऐसे में जे. पी. गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना अंतर्गत हरित क्षेत्र के विकास हेतु वृहद् पैमाने पर योजनाबद्ध रूप से लगभग1लाख अदद वृक्षारोपण तथा रिवरफ्रंट विकसित करने हेतु घाट,प्रोमिनाड आदि का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही चिह्नित स्थानों पर बच्चों,युवाओं एवं वृद्धजनों के लिए अलग-अलग पार्क एवं खेलकूद मैदान विकसित किया जाएगा. वहीं,जल्द ही पार्किंग की भी व्यवस्था विकसित की जायेगी. करीब4000कार एवं13000दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने की ओर सरकार काम कर रही है.
मंत्री नितिन नवीन ने आगे कहा कि₹196.80करोड़ की लागत से पटेल गोलम्बर से इको पार्क के पश्चिमी छोर तक तथा इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेन्टाईन नाले पर भूमिगत नाला के साथ4-लेन सड़क निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किया गया. इस निर्माण के पूर्ण हो जाने से सचिवालय,राजधानी वाटिका तथा एयरपोर्ट आने-जाने में काफी सुविधा होगी. साथ ही खुले नाले पर4-लेन पथ के निर्माण हो जाने से पटना शहर की सौन्दर्यता में वृद्धि होगी.
वहीं,मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन4लेन सड़क के निर्माण हो जाने से नेहरू पथ और जे०पी० गंगा पथ के बीच सीधी संपर्कता हो जाएगी. पी.एम.सी.एच एवं एम्स अस्पताल पहुंचना आसान होगा. नेहरू पथ एवं अशोक राजपथ पर जाम की समस्या से निदान मिलेगा. पटना शहर के महत्वपूर्ण जगहों का इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए जे०पी० गंगा पथ पर जाया जा सकेगा. जिससे शहर वासियों कोPMCH, NMCHगाय घाट,कंगन घाट,गुरुद्वारा एवं दीदारगंज आदि जगहों पर आने-जाने हेतु सुगमता होगी. पटना शहर के अतिमहत्वपूर्ण डाक बंगला चौराहा पर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस4-लेन सड़क की लंबाई600मीटर है.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्य नेतागण एवं विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे.
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--