BIHAR NEWS : सीएम नीतीश ने समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी में बंद पड़े चीनी मिल को जल्द चालू करने की घोषणा की
मोतिहारी: अपने समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मोतिहारी पहुंचे. वहां उन्होंने पहले विभिन्न योजनाओं का समीक्षा किया. इसके बाद कुछ योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इन सभी कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री गांधी मैदान पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में मोतिहारी में बंद पड़े चीनी मिल को जल्द चालू करने की घोषणा की है. उन्होंने मीडिया पर चुटकी लेते हुए कहा है कि बिहार में विकास हो रहा है तो आपलोग बढ़ चढ़ कर दिखाइए न जी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में सात निश्चय थ्री का जिक्र करते हुए सात योजनों को गिनाया जिसके तहत बिहार का विकास होगा और उन्होंने केंद्र सरकार को भी बढ़ चढ़ कर साथ देने की बात कही.
सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा भी पहुंचे थे. जनता को संबोधित करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने केसरिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर एवं वहां आज स्थापित हुए शिव लिंग की चर्चा करते हुए कहा कि पहले कुछ लोग बिहार में गलत राजनीति से राज्य को दूषित कर दिए थे. पर अब ऐसे ऐसे काम हो रहे हैं जिससे आपसी भाईचारा मजबूत होगा.
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा कि आगामी एक माह के अंदर रक्सौल में हवाई अड्डा के टेंडर का काम शुरू हो जायेगा.
मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट--





