Bihar News : राज्य महिला आयोग ने की पटना जिले के 100 लंबित मामलों की सुनवाई, 85 मामलों का हुआ निष्पादन

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना: बिहार राज्य महिला आयोग द्वारा गुरुवार को पटना जिले से जुड़े महिलाओं से संबंधित100लंबित मामलों की सुनवाई की गई.

इस विशेष सुनवाई सत्र में आयोग की पांच सदस्यीय टीम ने भाग लिया,जिनमें सदस्य शिला टुड्डू,श्पिंकी कुमारी,सजल झा,श्याम सिंह एवं रश्मि रेखा सिन्हा शामिल थीं.

इस सुनवाई में कुल100मामलों में से85मामलों का तत्काल निष्पादन कर दिया गया,जिससे पीड़ित महिलाओं को राहत मिली. इसके अतिरिक्तआयोग ने मौके पर6नए मामलों को दर्ज किया,जबकि वर्ष2025में पूर्व में दर्ज6मामलों की सुनवाई करते हुए अगली तिथि निर्धारित की गई.

बिहार राज्य महिला आयोग लगातार महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से इस प्रकार की सुनवाई आयोजित कर रहा है,जिससे समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके.

यह सुनवाई महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और संवेदनशील मामलों के शीघ्र निपटारे की दिशा में एकजी सराहनीय पहल मानी जा रही है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट-