Bihar News : बिहार के वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया थावे इको पार्क का शिलान्यास

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और स्थानीय पर्यटन को नई दिशा देने के लिए गोपालगंज जिले के थावे में इकोपर्यटन पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस परियोजना का शिलान्यास शनिवार को पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया.

करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह इकोपर्यटन पार्क न केवल जिले के लोगों को मनोरंजन और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कराएगा,बल्कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाएगा.

मंत्री ने बताया कि इस परियोजना में आधुनिकता और प्राकृतिक आकर्षण का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. इसमें ओपन एम्पीथिएटर बनाया जाएगा,जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और जन-जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा सकेगी. साथ ही आगंतुकों के लिए पार्क कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा. आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले जोन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा,जहां सुरक्षित और रोचक खेल उपकरण लगाए जाएंगे.

पार्क की सुरक्षा और सौंदर्य बढ़ाने के लिए बैम्बू फेंसिंग बैरियर और बैम्बू स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा. जिपलाइन और लंगूर नेट जैसी एडवेंचरस गतिविधियां युवाओं और पर्यटकों के बीच खास आकर्षण होंगी. वहीं,साइकिल शेड और वॉकवे स्वास्थ्यप्रेमियों को प्रकृति के बीच सैर का अवसर देंगे.

उन्होंने कहा कि पार्क में पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. सोलर लाइट से पार्क की रोशनी की व्यवस्था की जाएगी,जिससे ऊर्जा की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. आगंतुकों के विश्राम के लिए आरसीसी बेंच की सुविधा होगी. बर्ड वॉचिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी,जहां पक्षी प्रेमी प्राकृतिक वातावरण में दुर्लभ प्रजातियों का अवलोकन कर सकेंगे. इसके अलावे भव्य मुख्य द्वार बनाया जाएगा और शौचालय जैसी मूलभूत संरचनाएं भी विकसित की जाएगी.

डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह पर्यटकों को एक अलग अनुभव प्रदान करेगा और ऐतिहासिक महत्ता के साथ आधुनिकता का समागम पर्यटकों को आकर्षित करेगा.

इस इको पार्क से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, छोटे व्यवसायों और पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देगा.