BIHAR NEWS : सीएम नीतीश कुमार ने पटना पुस्तक मेला 2025 का किया उद्घाटन
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेले का उद्घाटन किया.इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी मौजूद थे. सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट की ओर से आयोजित ये मेला16दिसंबर तक चलेगा.
उद्घाटन के बादमुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रकाशनों के स्टॉल का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने मुरली मनोहर श्रीवास्तव द्वारा लिखित व पैंग्राम पब्लिशर्स से प्रकाशित पुस्तक विकास पुरुष का विमोचन किया.
पटना पुस्तक मेला के कनवेंर अमित झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को अंग वस्त्र और किताब देकर सम्मानित किया.
सी आर डी के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने कहा कि पुस्तक मेला का यह41वां साल है. जब भी ज्ञान की बात होती है तब से पूरा भारत बिहार में होने वाली यह पुस्तक के तरफ़ देखता है. इस बार मेला का थीम है वेलनेस-अ वे ऑफ़ लाइफ.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





