BIHAR NEWS : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पटना में कॉल सेंटर का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजस्व एवं भूमि सुधार द्वारा संचालित जन समस्याओं एवं जानकारियों से संबंधित कॉल सेंटर का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जन समस्याओं के समयबद्ध और नियम संगत निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

विगत कई दिनों से कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने में आ रही परेशानियों को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी. इसके बाद मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इन शिकायतों को दूर कर सुसंगत जन शिकायत निवारण व्यवस्था बहाल करने के लिए औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--