'इंडी गठबंधन को SC-ST और OBC से नहीं कोई मतलब' : बिहार के मंत्री का विरोधियों पर तगड़ा निशाना, कहा : विपक्ष के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी बीजेपी

Edited By:  |
Reported By:
 Bihar minister Nitin Naveen takes strong aim at his opponents  Bihar minister Nitin Naveen takes strong aim at his opponents

PATNA : बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री और बांकीपुर से बीजेपी विधायक नितिन नवीन द्वारा INDI गठबंधन पर जोरदार प्रहार किया गया। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और OBC समाज से कोई मतलब नहीं है। वो बस मुस्लिम वोटर्स को खुश करने में लगे है। INDI गठबंधन चाहती है कि SC/ST और OBC समाज से आरक्षण छिनकर मुस्लिम समुदाय को दे दिया जाए, जिसे भाजपा सरकार कभी होने नहीं देगी।

वहीं, मंत्री ने कहा कि INDI गठबंधन देश के अलग-अलग राज्यों में अपना एक अलग ही प्रोपेगेंडा चला रहा है। उनके द्वारा हिंदू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन भी किया जाता रहा है। INDI गठबंधन द्वारा समाज को लगातार बांटने का काम किया जा रहा। वो नहीं चाहते कि हिंदू समाज एक साथ आए। झारखंड में भी INDI गठबंधन की सरकार में 'लव जिहाद' के कई मामले सामने आए हैं।

साथ ही घुसपैठियों से गठबंधन कर INDI ठगबंधन के लोग, आदिवासी भाइयों का हक छीनकर घुसपैठियों को सरकार की योजनाओं का लाभ देना चाहते हैं। हालांकि, भाजपा सरकार उनके इरादों को कभी पूरा नहीं होने देगी। भाजपा सबका साथ और सबका विश्वास को मानने वाली पार्टी है।

जनजातीय समाज के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में ही देश को पहली बार एक आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति मिला। साथ ही पहली बार भाजपा सरकार में ही अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए 1.23 लाख करोड़ की राशि देने का फैसला लिया गया है। भाजपा सरकार में ही जनजातीय समुदायों में शिक्षा को भारी प्रोत्साहन देने का काम किया गया है। ऐसे में भाजपा कभी भी INDI गठबंधन के नापाक इरादों को पूरा नहीं होने देगी।

प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में हमारा देश तेजी के साथ विकास की राह पर दौड़ रहा है। ऐसे में हम सभी को एक साथ आकर, 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने में अपना योगदान देना होगा।