बिहार में EOU की बड़ी कार्रवाई : BDO के पटना सहित कई ठिकानों पर छापेमारी, जानिए डिटेल्स


सीतामढ़ी : भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ बिहार में कार्रवाई का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। कुछ महीनों में बिहार परिवहन सेवा, बिहार प्रशासनिक सेवा सहित भारतीय पुलिस सेवा से जुड़े कई अधिकारी इसकी जद में आ चुके हैं। ताजा कार्रवाई बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी BDO संजीत कुमार के पटना सहित तीन ठिकानों पर की गई है।
आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीतामढ़ी के बाजपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ( BDO ) संजीत कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। भ्रष्ट BDO पर पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत संपत्ति दर्ज करने का आरोप है।
जुलाई 2020 में ही संजीत कुमार बाजपट्टी के BDO बने थे इससे पहले बेगूसराय के गढ़पुरा में कार्यरत थे। बीडीओ का पटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अब्दुल्लाचक बैरिया में अपना घर है। पटना जिले के ही धनरुआ थाना क्षेत्र के ननौरी में उनका पैतृक गांव है। भ्रष्ट BDO के सीतामढ़ी और पटना स्थित दोनों ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।