बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध : किशनगंज में भी बिहार बंद के तहत घंटों सड़क जाम, 3 विधायक समेत कई गिरफ्तार

Edited By:  |
bihar mai matdata suchi punrikshan ka virodh bihar mai matdata suchi punrikshan ka virodh

किशनगंज : बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में बुधवार को बिहार के अन्य जिलों के साथ-साथ मुस्लिम बाहुल्य जिला किशनगंज में भी महागठबंधन की ओर से जिले के बिहार बस स्टैंड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया गया. इस दौरान बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये.

आपको बता दें कि किशनगंज से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग मुख्य सड़क असम, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा, मेघालय, बंगाल सहित सात राज्यों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को घंटो जाम किया गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में बंद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. वहां मौजूद राजद विधायक इजहार असफी, सउद आलम, कांग्रेस विधायक इज़हारुल हुसैन, पूर्व विधायक कमरुल होदा, मोहम्मद पीटर, सरवर आलम, देवेंद्र यादव, दानिश इकबाल, नारा लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की तानाशाही नहीं चलेगी. बंदी के कारण आम लोगों और यात्रियों को घंटा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिस कारण सड़क पर बस, ट्रक आदि भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार और थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने अपने पूरे दलबल के साथ तीन विधायक, एक पूर्व विधायक सहित दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले गए.

किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट--