बिहार में फिर पुल धंसा : सीवान में पुल धंसने से कई गांवों का आवागमन बाधित

Edited By:  |
bihar mai fir pul dhansa bihar mai fir pul dhansa

सीवान : बड़ी खबर बिहार के सीवान से है जहांमहाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के देवरिया पंचायत के पड़ाईन टोला में स्थित पुल अचानक धंस गया. पुल धंस जाने के कारण कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है.

बताया जा रहा है कि देवरिया पंचायत के पड़ाईन टोला में वर्ष 2011 ई. में यह पुल बनकर तैयार हुआ था और कई गांव के रास्ते को लोगों के लिए चलने के लिए यह पुल बनाया गया था. लेकिन बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे ये पुल धंस गया. इसके कारण कई गांव का आवागमन बाधित हो गया है. स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि अहले सुबह यह सूचना मिली कि पुल धंस गया है. हम लोग आए देखने के लिए. लोगों ने बताया कि यह पुल पूर्व के सांसद प्रभुनाथ सिंह द्वारा बनाया गया था. स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया गया है कि मिट्टी का कटाव हो रहा था जिसके कारण यह पुल धंसा गया है. सही तरीके से मिट्टी काटने वाले लोगों ने इसको देखा नहीं है जिसके कारण यह घटना हुई है.