बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे सुपौल : 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया शिलान्यास, बोले-अब गांवों में ही मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा

Edited By:  |
bihar ke swasthya mantri mangal pande paheche supol bihar ke swasthya mantri mangal pande paheche supol

सुपौल : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड अंतर्गत अभुआर गांव में शुक्रवार को आयोजित समारोह में पांच नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का शिलान्यास किया.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है,ताकि गांव के लोगों को भी समय पर इलाज और जांच की सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि किशनपुर के अभुआर, निर्मली के कमलपुर, पिपरा के महेशपुर, मरौना के सिसौनी और त्रिवेणीगंज के जदिया में इन स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा, जिनका काम अगले चार माह में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सेंटरों में जांच से लेकर दवा तक की सभी सुविधाएं मिलेगी और यह पूरी तरह से ग्रामीणों के लिए समर्पित होंगे.

मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने से की. उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले की चर्चा करते हुए देश के सैनिकों को सम्मान देने की अपील की और मंच से'भारत माता की जय'के नारे लगवाए. इसके बाद उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 800 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं,जो गांवों में ही लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे.

महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि अब सरकार 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को गर्भाशय कैंसर से बचाने के लिए टीका उपलब्ध करा रही है. यह टीका छह माह के अंतराल में दो बार लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह टीका महंगा होने के बावजूद राज्य सरकार इसे मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है,ताकि बेटियों को भविष्य में गंभीर बीमारी से बचाया जा सके.

आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा करते हुए मंत्री पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत राज्य के हर योग्य परिवार को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को इलाज के लिए न तो अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी,न जेवर बेचने की जरूरत पड़ेगी और न ही कर्ज लेना पड़ेगा. उन्होंने बताया किCSCकेंद्र पर राशन कार्ड लेकर जाने से मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनता है,जिसे अगले दिन प्राप्त किया जा सकता है.

कार्यक्रम के दौरान पिपरा विधायक रामविलास कामत ने अस्पतालों में डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का मुद्दा उठाया. इसके जवाब में मंत्री पांडे ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्यभर में 41,000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इनमें सामान्य चिकित्सक,विशेषज्ञ डॉक्टर,आयुष चिकित्सक,दंत चिकित्सक,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर,जीएनएम,एएनएम,ड्रेसर,लैब टेक्नीशियन,ओटी असिस्टेंट,एक्सरे और ईसीजी टेक्नीशियन के पद शामिल हैं. कई पदों की परीक्षाएं हो चुकी हैं और उनके परिणाम भी आगामी 15 दिनों में आने शुरू हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने 39,000 स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की थी,जिसमें 19,000 नर्सें और 8,500 डॉक्टर शामिल थे. कार्यक्रम में सीएस ललन ठाकुर,डीसीएलआर अली एकराम,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा,बीएचएम अभिलाष कुमार वर्मा,खोखा चौधरी,राजेन्द्र यादव व पप्पू जयसवाल सहित अन्यलोगउपस्थितथे.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--