बिहार के इस शहर में बिक रही नकली जीन्स : बड़े बड़े ब्रांड के नाम पर लगाया जा रहा चूना, 3 दुकानों को किया सील
जहानाबाद : बड़े बड़े ब्रांड के नाम पर ग्राहकों को नकली सामान धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। ऐसे ही एक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने जहानाबाद में 3 दुकानों में छापामार कर लाखों रुपए का नकली जीन्स बरामद किया है।
मामला जहानाबाद नगर थाना इलाके का है जहाँ एक ब्रांडेड जीन्स कंपनी के सेल्समैन को जानकारी मिली कि बिहार के जहानाबाद जिले में कंपनी के नाम पर नकली जीन्स का कारोबार हो रहा है। फिर कंपनी के अधिकारी खुद मौके पर पहुंच कर उक्त दुकानों पर जाकर देखा तो नकली जीन्स की शिकायत को सही पाया।
जहानाबाद नगर थाने में नकली धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 दुकानों में छापामारी किया जिसमें लाखों रुपए की नकली जीन्स को बरामद कर लिया गया है। वहीँ कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि मुझे लगातार यह सूचना मिल रही थी कि जहानाबाद में दुकानदार द्वारा नकली जीन्स बेच रहा है ।
शिकायत के आधार पर दिल्ली से जहानाबाद पहुंचा और जहानाबाद इलाके के 3 दुकान पर अपनी कंपनी की नकली जीन्स का कारोबार देख हैरान रह गया। कंपनी को बदनाम करने के लिए इन लोगों के द्वारा इस तरह का कारोबार किया गया है।