बिहार-झारखंड बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा : ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में 5 महिला समेत 6 की मौत
औरंगाबाद : बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है जहां बिहार झारखंड बॉर्डर पर एक जोरदार सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 महिला समेत 6 की मौत मौके पर ही हो गई है। इस हादसे में 25 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है।
पूरा मामला औरंगाबाद सीमा से सटे झारखण्ड के हरिहरगंज इलाके का है। जहाँ पिकअप वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए 25 लोगो का इलाज डाल्टेनगंज एवं सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया जा रहा है। वहीँ 5 महिला समेत 6 की मौत मौके पर ही हो गई है। हादसा देर शाम उस वक्त हुई जब लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया पटना गांव के रहने वाले लोग औरंगाबाद के ऑबर थाना क्षेत्र के सिहौड़ा गांव से 31 श्रमिक धान काटकर अपने गांव पिकअप वैन से जा रहे थे।
इस हादसे के बाद 3 की मौत सदर अस्पताल लाने के क्रम में तथा 3 की मौत डाल्टेनगंज ले जाने के क्रम में हो गयी। घटनास्थल पर पहुंची हरिहरगंज थाना की पुलिस ने नगर थाना की पुलिस के सहयोग से 3 मृतक युवतियों के शव का पोस्टमार्टम कराया और उन्हें झारखण्ड लेकर गए ।