Bihar Election 2025 : पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में जदयू ने की एक चरण में चुनाव कराने की मांग
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पटना के एक होटल में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियां, सुरक्षा व्यवस्थाओं और मतदान प्रक्रिया पर चर्चा हुई.
बैठक में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय सभी पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. आयोग ने प्रत्येक दल को अधिकतम 3 प्रतिनिधि भेजने की अनुमति दी थी. बैठक में आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता दल( यूनाइटेड ), राष्ट्रीय जनता दल, लोजपा समेत दर्जनों दल हिस्सा लिए. भाजपा, माले और राजद ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव एक या दो चरण में कराई जाय जबकि जदयू ने चुनाव आयोग से एक फेज में चुनाव कराने की मांग रखी है.
चुनाव आयोग की बैठक में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से एक या दो चरण में चुनाव कराने की मांग की है. बुर्का पहने महिला का किसी महिला अधिकारी द्वारा फोटो मिलान करने का प्रस्ताव दिया है. दलित बहुल क्षेत्रों में पारा मिलिट्री फोर्स का परेड और डेप्युटेशन किया जाय ताकि उनके वोट को लूटा नहीं जा सके.
चुनाव आयोग की बैठक से निकलने के बाद बसपा बिहार प्रभारी सुरेंद्र राम, प्रदेश अध्यक्ष शंकर राम एवं बसपा बिहार प्रभारी ने अपनी मांगों की सूची इसीआई को सौंपने की जानकारी दी.
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने चुनाव आयोग से बिहार में एक फेज में चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर एवं नक्सल कोई इशू नहीं है. सब बूथ पर पारा मिलिट्री फोर्स रहे. छठ पर्व के समय बिहार के कई लोग घर आते हैं और उसी समय एक चरण में चुनाव कराया जाए.
वहीं भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के सामने पांच मांगे रखी. पहला जिस तरह से एसआईआर से कटे नामों को सार्वजनिक किया गया. उसी तरह लगभग22लाख जुड़े मतदाताओं के नाम भी सार्वजनिक किया जय. दूसरा एक चरण में चुनाव हों ताकि समय,पैसा बचेगा.
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट—