BIHAR ELECTION 2025 : सीएम नीतीश कुमार ने सहरसा के महिषी सीट के प्रत्याशी गुंजेश्वर शाह के पक्ष में किया चुनावी सभा

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

सहरसा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सहरसा के महिषी विधानसभा पहुंचे. उन्होंने राज समपोसित उच्च विद्यालय नौहट्टा मैदान में NDA समर्थित JDU उम्मीदवार गुंजेश्वर शाह के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण सुनने के लिए वहां बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा में केंद्र और राज्य सरकार के तरफ से चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया और कहा कि डबल इंजन की सरकार में सहरसा में चौमुखी विकास किया जा रहा है. हमारी सरकार फिर से बनने पर आगे भी विकास का काम जारी रहेगा. इसके लिए आप सबों का सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है. सबलोग एकजुट होकर एनडीए समर्थित उम्मीदवार गुंजेश्वर शाह को विजय बनाने का संकल्प लें.

सहरसा से शौकत की रिपोर्ट--