BIHAR ELECTION 2025 : दीघा विधानसभा में भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने डाला वोट
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गुरुवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है. इसी क्रम में पटना जिले के पुनाईचक स्थित मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने अपने सहयोगी सुजीत श्रीवास्तव के साथ पहुंचकर मतदान किया.
मतदान केंद्र पर पहुंचते ही भाजपा समर्थकों और स्थानीय लोगों ने नवल किशोर यादव का स्वागत किया. उन्होंने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है,और हर मतदाता को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास और सुशासन के लिए एक बार फिर जनता एनडीए पर भरोसा जताएगी.
नवल किशोर यादव ने युवाओं और पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से अपील की कि वे घरों से निकलकर अपने मताधिकार का उपयोग करें और एक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के निर्माण में योगदान दें.
वहीं, मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, और बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों की ओर रुख कर रहे हैं. दीघा विधानसभा में मतदान का माहौल उत्सव जैसा बना हुआ है.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट---





