BIHAR ELECTION 2025 : दानापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रत्याशी रीतलाल यादव के पक्ष में किया रोड शो

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

दानापुर : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के प्रचार में अब दो दिन बचे हैं. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को पहली बार रैली करने निकले. उन्होंने दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए रोड शो किया. लालू प्रसाद यादव का रोड शो के दौरा जगह-जगह स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल बरसा कर स्वागत किया. वैसे रीतलाल यादव अभी फिलहाल जेल में बंद हैं.

लालू प्रसाद यादव ने सोमवार कोदानापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी रीतलाल राय के समर्थन में दानापुर में रोड शो करने पहुंचे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पहुंचने पर इस दौरान दानापुर में राजद कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमर पड़ा. वहीं राजद के दानापुर राजद युवा अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि विरोधियों का होश उड़ गया. जिस तरह से रोड शो है. उस तरह से विरोधी पस्त हो गया है. वहीं कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर और घोड़े के साथ उनके भव्य स्वागत किया. राजद के दानापुर नगर अध्यक्ष अर्जुन पासवान ने बताया कि हम लोगों ने बुलडोजर से फूलों के वर्षा किये हैं. साथ ही साथ राजद कार्यकर्ताओं का जनसैलाब देख कर विरोधी के होश उड़ गया है. जिस तरह से राजद का जनसैलाब उमर पड़ा है.

दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट--