BIHAR ELECTION 2025 : बगहा में हरियाणा के सीएम नायब सिंह, केंद्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे और स्मृति सिन्हा एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे रोड शो

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

बगहा : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी प्रचार आज शाम थम जाएगा. जैसे-जैसे प्रचार का समय समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बगहा में एनडीए की ओर से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री पहले ही जनसभाएँ कर चुके हैं. रविवार को यानि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे और अभिनेत्री स्मृति सिन्हा शहर में रोड शो करेंगे.

केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि यही पार्टी है जो देश को टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी रहती है और अब उन्हीं लोगों के साथ रोड शो करा रही है. रोड शो के दौरान भारी संख्या में एनडीए समर्थक मौजूद रहने की संभावना है, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

बगहा से राकेश सोनी की रिपोर्ट--