BIHAR ELECTION 2025 : दानापुर में NDA प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने सहयोगी दलों के साथ की बैठक, कहा-इस बार हमारे पक्ष में होगी जीत

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

दानापुर: बिहार के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की एनडीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने कहा कि इस बार जीत हमारे पक्ष में है. हम भारी मतों से विजयी होंगे. वहीं रतलाम यादव के घर पर हुई छापेमारी पर रीतलाल के परिवार के द्वारा दबाव बनाने के आरोप पर बोलते हुए एनडीए के प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने कहा कि उनके घर छापेमारी हुई है, तो हमारे घर क्यों नहीं हुई. इस बार कोई गुंडागर्दी नहीं चलेगी. डराने धमकाने का काम लोग किया करते थे. लेकिन इस बार कोई गुंडागर्दी नहीं चलेगी और इस बार सरकार की नजर है. मतदाता निडर होकर सुरक्षित तरीके से मतदान केंद्र जाकर मतदान करें. सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.

वहीं कार्यक्रम में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद् के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने कहा कि दानापुर में हमारी जीत है. हमारे एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे और पूरे बिहार में 200 से ज्यादा सीट लाकर के हमारी सरकार बनेगी.

कार्यक्रम में पहुंची बीजेपी के एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद नेताओंमें हमें कोई मैच्योरिटी नहीं दिखती है. हमें उन पर तरस आता है एक व्यक्ति जिसके पास जंगल राज की विरासत थी. जिस जाति ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया उन पर भी इन्होंने अच्छा व्यवहार नहीं किया. जब किसी को चुनने की बारी आती तो उन्होंने अपनी पत्नी को चुना. अपनी बेटी को चुना. अपनी बेटियों को संसद भेजने का काम किया. बिहार में अपनी जाति के लोगों को उन्होंने अपनी बेटियों के लिए भी नहीं चुना. उनके बेटे ने भी दूसरी जाति से शादी कर अपनी जाति को इग्नोर किया.

दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट--