BIHAR ELECTION 2025 : गोपालगंज के बरौली से राजद प्रत्याशी व जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया नामांकन

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बरौली विधानसभा सीट (101)से राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ने शुक्रवार को भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान बरौली से लेकर पूरे गोपालगंज जिले के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. ढोल-नगाड़ों और पार्टी झंडों के साथ पूरा इलाका राजद समर्थकों के नारों से गूंज उठा-“लालू यादव जिंदाबाद”, “तेजस्वी यादव जिंदाबाद”, “दिलीप सिंह जिंदाबाद”.

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए दिलीप सिंह ने कहा -“आज पार्टी और आलाकमान ने जो भरोसा मुझ पर जताया है,उस भरोसे पर खरा उतरना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है. बरौली विधानसभा क्षेत्र पिछले20वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है. अब समय आ गया है कि बरौली की जनता को उसका हक और सम्मान मिले.”उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बरौली में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और बाढ़ प्रबंधन पर प्राथमिकता के साथ काम होगा.“हम बरौली को एक मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करेंगे. अब कोई ऐसा गांव या पंचायत नहीं रहेगा जहां विकास की किरण न पहुंचे.”

राजद जिला अध्यक्ष के रूप में दिलीप सिंह ने बताया कि उन्होंने सिर्फ बरौली ही नहीं,बल्कि पूरे गोपालगंज जिले के हर कोने में जाकर कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं को सुनना और सुलझाने का प्रयास किया है.“मैं जब जिला अध्यक्ष था,तब मैंने यह ठान लिया था कि गोपालगंज का कोई ऐसा पंचायत या गांव नहीं होगा जहां हम लोगों ने कदम न रखा हो. जनता की उम्मीदें हमसे जुड़ी हैं,और हम उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.”उन्होंने कहा कि राजद और इंडिया गठबंधन इस बार पूरे जोश और एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरा है.“हमारे सभी साथी दल,चाहे कांग्रेस हो या वामदलों के प्रतिनिधि - सब एक परिवार की तरह मिलकर काम कर रहे हैं. हम लोग गोपालगंज जिले की6में से6सीटों पर जीत हासिल करेंगे.”दिलीप सिंह ने आगे कहा -“राष्ट्रीय जनता दल जनता की पार्टी है. हम सत्ता के लिए नहीं,बल्कि सेवा के लिए राजनीति करते हैं. जो20सालों की उपेक्षा और अन्याय बरौली ने झेला है,उसका हिसाब अब जनता लोकतांत्रिक तरीके से लेगी.”नामांकन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहे ताकि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके. राजद कार्यकर्ताओं ने नामांकन के बाद एक मिनी रोड शो भी निकाला,जिसमें सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल हुए. दिलीप सिंह का संदेश :-“बरौली की जनता के आशीर्वाद से हम परिवर्तन की शुरुआत करेंगे. यह लड़ाई सिर्फ सीट की नहीं,बल्कि सम्मान,विकास और विश्वास की लड़ाई है. बरौली अब उपेक्षित नहीं रहेगा.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट